MCQ-Tum Kab Jaoge Atithi class 9 Hindhi Course B
1 min read
तुम कब जाओगे अतिथि
पाठ – तुम कब जाओगे अतिथि

– शरद जोशी
विडीओ -एम सी क्यू , तुम कब जाओगे अतिथि
प्रश्न 1 – पाठ तथा लेखक का नाम लिखिए।
(क) राम विलास शर्मा
(ख) शरद जोशी
(ग) स्वामी आनंद
(घ) अरूण कमल
प्रश्न 2 – लेखक किससे परेशान है?
(क) अपनी पत्नी से
(ख) अतिथि से
(ग) महँगाई से
(घ) गर्मी से
प्रश्न 3 – सतत आतिथ्य का कौन–सा भारी दिन था ?
(क) दूसरा
(ख) चौथा
(ग) पाँचवा
(घ) तीसरा
प्रश्न 4 – लेखक अतिथि से क्या चाहता है?
(क) वह लेखक के ही घर में रहे
(ख) एक-दो दिन और रुके
(ग) वह जल्दी चला जाए
(घ) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 5 – लेखक कितने दिनों से अतिथि को कलैंडर दिखाकर तारीखें बदल रहा है?
(क) दो दिनों से
(ख) चार दिनों से
(ग) तीन दिनों से
(घ) एक दिनों से
प्रश्न 6 – लेखक को अतिथि से क्या उम्मीद थी?
(क) वह कुछ काम करेगा
(ख) वह लेखक की मदद करेगा
(ग) वह अगले ही दिन चला जाएगा
(घ) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 7 – लाण्ड्री में कपडे देने की बात सुनकर लेखक की पत्नी को क्या लगा?
(क) अब अतिथि चला जाएगा
(ख) खर्च बढेगा
(ग) समय लगेगा
(घ) अतिथि और कुछ दिन ठहरेगा
प्रश्न 8 – लेखक की पत्नी अतिथि के सत्कार से तंग आकर क्या बनाने की बात करती है?
(क) खिचडी
(ख) पुलाव
(ग) आलू
(घ) खीर
प्रश्न 9 – लेखक की सहनशक्ति किस दिन ज़वाब देने वाली थी?
(क) दूसरे दिन
(ख) पाँचवे दिन
(ग) तीसरे दिन
(घ) चौथे दिन
प्रश्न 10 – लेखक के अनुसार अतिथि के समय पर लौट जाने पर अतिथि का क्या सुरक्षित रहता है?
(क) सामान
(ख) सम्मान
(ग) देवत्व
(घ) मान
प्रश्न 11 – लेखक अंत में दुखी हो कर अतिथि से क्या कहता है?
(क) और कितना परेशान करोगे
(ख) कब तक ठहरोगे
(ग) कितनी बात करोगे
(घ) उफ, तुम कब जाओगे, अतिथि?
प्रश्न 12 – अतिथि को ठहरे कितने दिन हो चुके थे ?
(क) चार दिन
(ख) छह दिन
(ग) तीन दिन
(घ) पाँच दिन
प्रश्न 13 – आघात कैसा था ?
(क) सम्मानपूर्ण
(ख) आघातपूर्ण
(ग) अप्रत्याशित
(घ) अपमानजनक
प्रश्न 14 – कैलेंडर की तारीखें कैसे फड़फड़ा रहीं थीं ?
(क) नम्रता से
(ख) विनय से
(ग) क्रोध से
(घ) प्यार से
प्रश्न 15 – आर्थिक सीमाओं की चट्टान कैसी थी ?
(क) काली
(ख) नीली
(ग) बैंजनी
(घ) सफ़ेद
प्रश्न 16 – लाखों मील लंबी यात्रा करके कौन आता है ?
(क) अतिथि
(ख) मेज़बान
(ग) अंतऱिक्ष यात्री
(घ) दोस्त
प्रश्न 17 – ज़्यादा दिन रहने पर अतिथि …………..बन जाता है।
(क) भगवान
(ख) राक्षस
(ग) देवता
(घ) भाई
प्रश्न 18 – अतिथि का देवत्व कब तक सुरक्षित रह सकता है ?
(क) कम दिन रहने तक
(ख) अधिक दिन रहने तक
(ग) चार दिन रहने तक
(घ) दो दिन रहने तक
प्रश्न 19 – ठहाकों के गुब्बारे कैसे थे ?
(क) लाल
(ख) रंगीन
(ग) पीले
(घ) बैंजनी
प्रश्न 20 – अंदर ही अंदर क्या काँप गया ?
(क) दिल
(ख) बटुआ
(ग) बैग
(घ) पर्स
प्रश्न 21 – अतिथि का देवत्व कब तक सुरक्षित रह सकता था ?
(क) जब वह आकर तुरंत नहीं जाता ।
(ख) जब वह जाने का नाम ही नहीं लेता ।
(ग) जब वह तुरंत लौट जाता ।
(घ) जब वह कुछ दिन और रुकता ।
प्रश्न 22 – लेखक अतिथि को देखकर तारीखें क्यों बदल रहा है ?
(क) अतिथि का स्वागत-सत्कार करने के लिए
(ख) अतिथि को भगाने के लिए
(ग) अतिथि को कैलेंडर दिखाने के लिए
(घ) अतिथि को याद दिलाने के लिए कि उसे आए तीन दिन हो चुके हैं
प्रश्न 23 – लेखक ने चौथे दिन को सतत आतिथ्य का भारी दिन क्यों कहा है?
(क) अतिथि जाना चाहता था
(ख) अतिथि जाने का नाम नहीं ले रहा था
(ग) लेखक अतिथि को भेजना चाहता था
(घ) अतिथि आया ही नहीं था
प्रश्न 24 – लेखक को अतिथि के कारण अंतरिक्ष यात्री की याद क्यों आ गई ?
(क) अंतरिक्ष पर भी यात्री इतने दिनों तक नहीं रुकते
(ख) लेखक अंतरिक्ष पर जाना चाहता था
(ग) अतिथि को अंतरिक्ष पर भेजने के लिए
(घ) उसे अंतरिक्ष पसंद था
प्रश्न 25 – अतिथि के कारण लेखक के दैनिक जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा ?
(क) अतिथि ज्यादा खाना खाता था
(ख) अतिथि उसे सोने नहीं देता था
(ग) अतिथि उसे पसंद नहीं था
(घ) अतिथि उसकी आर्थिक सीमाएँ देख चुका था
प्रश्न 26 – ‘‘और आशंका निर्मूल नहीं थी’’ लेखक किस आशंका की बात कर रहा है ?
(क) अतिथि लेखक के घर अभी और रुकेगा ।
(ख) अतिथि अब चला जाएगा ।
(ग) अतिथि चला गया ।
प्रश्न 27 – अतिथि के कारण लेखक के चेहरे की भाव भंगिमा क्यों बदलने लगी ?
(क) लेखक उसे अच्छा लगता था ।
(ख) अतिथि आने के बाद जाने का नाम नहीं ले रहा था ।
(ग) अतिथि जा रहा था ।
(घ) अतिथि उससे बात नहीं कर रहा था ।
प्रश्न 28 – अब लेखक और अतिथि के बीच कैसी स्थिति पैदा हो गई थी ?
(क) बातचीत के विषय समाप्त हो गए थे ।
(ख) अच्छे संबंध बन रहे थे ।
(ग) दोनो एक दूसरे से क्रोधित हो रहे थे ।
(घ) दोनो एक दूसरे से प्रेम से बात कर रहे थे।
प्रश्न 29 – अतिथि और लेखक के बीच शब्दों का लेन देन समाप्त होने पर दोनों क्या कर रहे थे ?
(क) लेखक पत्रिका के पन्ने पलट रहा था और अतिथि उपन्यास पढ़ रहा था
(ख) दोनो उपन्यास पढ़ रहे थे ।
(ग) दोनो आपस में बात कर रहे थे ।
(घ) लेखक उपन्यास पढ़ रहा था और अतिथि पत्रिका के पन्ने पलट रहा था
प्रश्न 30 – लेखक को अभी भी क्या आशा थी ?
(क) अतिथि अभी और रुकेगा ।
(ख) अतिथि अगले दिन चला जाएगा ।
(ग) अतिथि आएगा ही नहीं ।
(घ) अतिथि अगले दिन नहीं जाएगा ।
You May Like – MCQ- Hamid Khan, Sanchyan, Hindi Course B
समाधान
उत्तर 1 – (ख) शरद जोशी
उत्तर 2– (ख) अतिथि से
उत्तर 3 – (ख) चौथा
उत्तर 4 – (ग) वह जल्दी चला जाए
उत्तर 5 – (क) दो दिनों से
उत्तर 6 – (ग) वह अगले ही दिन चला जाएगा
उत्तर 7– (घ) अतिथि और कुछ दिन ठहरेगा
उत्तर 8– (क) खिचडी
उत्तर 9– (ख) पाँचवे दिन
उत्तर 10– (ख) सम्मान
उत्तर 11– (घ) उफ, तुम कब जाओगे, अतिथि?
उत्तर 12– (घ) पाँच दिन
उत्तर 13 – (ग) अप्रत्याशित
उत्तर 14– (क) नम्रता से
उत्तर 15 – (ग) बैंजनी
उत्तर 16– (ग) अंतऱिक्ष यात्री
उत्तर 17– (ख) राक्षस
उत्तर 18 – (क) कम दिन रहने तक
उत्तर 19– (ख) रंगीन
उत्तर 20– (ख) बटुआ
उत्तर 21– (ग) जब वह तुरंत लौट जाता ।
उत्तर 22– (घ) अतिथि को याद दिलाने के लिए कि उसे आए तीन दिन हो चुके हैं
उत्तर 23– (ख) अतिथि जाने का नाम नहीं ले रहा था
उत्तर 24– (क) अंतरिक्ष पर भी यात्री इतने दिनों तक नहीं रुकते
उत्तर 25– (घ) अतिथि उसकी आर्थिक सीमाएँ देख चुका था
उत्तर 26– (क) अतिथि लेखक के घर अभी और रुकेगा ।
उत्तर 27– (ख) अतिथि आने के बाद जाने का नाम नहीं ले रहा था ।
उत्तर 28– (क) बातचीत के विषय समाप्त हो गए थे ।
उत्तर 29– (घ) लेखक उपन्यास पढ़ रहा था और अतिथि पत्रिका के पन्ने पलट रहा था
उत्तर 30- (ख) अतिथि अगले दिन चला जाएगा ।
635 total views, 2 views today
3 thoughts on “MCQ-Tum Kab Jaoge Atithi class 9 Hindhi Course B”