MCQ-Topi Shukla, Sanchyan, Hindi,CourseB
1 min read
टोपी शुक्ला

विडीओ – एम सी क्यू, टोपी शुक्ला
विडीओ – एम सी क्यू, पाठ – टोपी शुक्ला
प्रश्न 1- टोपी शुक्ला कहानी का लेखक कौन है ?
(क) गुरदयाल सिंह
(ख) खुशवंत सिंह
(ग) राही मासूम रज़ा
(घ) कोई नहीं
प्रश्न 2- टोपी को बचपन में कहाँ से प्यार मिलता था ?
(क) अपने मित्र की दादी माँ से
(ख) अपने परिवार की नौकरानी से
(ग) (क) और (ख) दोनों
(घ) कोई नहीं
प्रश्न 3– इफ़्फन और टोपी का क्या रिश्ता था?
(क) भाई का
(ख) दोस्ती का
(ग) दुश्मनी का
(घ) पिता-पुत्र का
प्रश्न 4 – टोपी के पिता का क्या नाम था ?
(क) भृगु नारायण
(ख) मुरतुज़ा हुसैन
(ग) रामसिंह
(घ) भृगु नारायण शुक्ला
प्रश्न 5 – टोपी का पहला मित्र कौन था ?
(क) इफ़्फ़न
(ख) उसकी माता जी
(ग) उनकी नौकरानी
(घ) कोई नहीं
You May Like – MCQ-Sapno Ke Se Din,Class 10
प्रश्न 6 – किसके पास रहते हुए टोपी स्वयं को कभी अकेला नहीं समझता था ?
(क) नौकरानी के पास
(ख) इफ़्फ़न के पास
(ग) किसी के पास नहीं
(घ) कोई नहीं
प्रश्न 7 – इफ़्फन के पिता का क्या नाम था ?
(क) सैय्यद हुसैन
(ख) सय्यद जरगाम मुरतुजा
(ग) सय्यद मुरतुज़ा हुसैन
(घ) हुसैन मुरतुज़ा सैय्यद
प्रश्न 8 – इफ़्फन की दादी टोपी को क्यों पसंद करती थी ?
(क) क्योंकि दोनो अपने अपने घर में अधूरे थे
(ख) क्योंकि दोनो एक दूसरे के दुख को बाँट सकते थे।
(ग) दोनो को ही परिवार का प्यार नहीं मिला था।
(घ) तीनो सही हैं।
प्रश्न 9 – टोपी कौन सी कक्षा में दो बार फेल हुआ ?
(क) आठवीं कक्षा में
(ख) दसवीं कक्षा में
(ग) नौवीं कक्षा में
(घ) कोई नहीं
प्रश्न 10 – टोपी की किस बात से घर में बवाल खड़ा हो गया था ?
(क) नौवीं कक्षा में फेल होने से
(ख) माता जी को अम्मी बुलाने से
(ग) किसी बात से नहीं
(घ) दोस्तों के साथ खेलने से
प्रश्न 11- इफ़्फ़न की दादी अपने पीहर क्यों जाना चाहती थी ?
(क) खुली हवा में साँस लेने के लिए
(ख) दूध दही और घी खाने के लिए
(ग) (क) और (ख) दोनों
(घ) कोई नहीं
प्रश्न 12- टोपी शुक़्ला पाठ का मुख्य पात्र कौन है ?
(क) टोपी
(ख) इफ़्फ़न
(ग) इफ़्फ़न की दादी
(घ) नौकरानी
प्रश्न 13 – इफ़्फन की दादी किसकी बेटी थी ?
(क) मौलवी
(ख) ज़मींदार
(ग) पुजारी
(घ) किसान
प्रश्न 14 – जब टोपी के दोस्त दसवें में थे तो टोपी किस कक्षा में था ?
(क) नौवीं
(ख) सातवीं
(ग) छठी
(घ) आठवीं
प्रश्न 15 – टोपी शुक्ला पाठ का मूल भाव क्या है ?
(क) बचपन की मासूमियत और प्रेम भाव में अपनापन दर्शाना
(ख) बचपन की लड़ाईयाँ दिखाना
(ग) कोई नहीं
(घ) प्रेम भाव
प्रश्न 16 – टोपी को अपनी दादी सुभद्रा अच्छी क्यों नहीं लगती थी ?
(क) क्योंकि सुंदर नहीं थीं
(ख) क्योंकि लड़ती रहतीं थीं
(ग) क्योंकि डाँटती रहती थीं
(घ) कोई नहीं
प्रश्न 17 – रामदुलारी ने टोपी को क्यों मारा ?
(क) क्योंकि टोपी कक्षा में फेल हो गया।
(ख) क्योंकि टोपी ने घर का काम नहीं किया था।
(ग) क्योंकि टोपी ने रामदुलारी का कहना नहीं माना ।
(घ) क्योंकि टोपी ने यह नही कहा कि वह इफ़्फ़न के घर नही जाएगा ।
प्रश्न 18 – मरते समय इफ़्फ़न की दादी को अपना मायका क्यों याद आ रहा था ?
(क) क्योंकि वह ज़मींदार की बेटी थी
(ख) अपनी खूबसूरत यादो और वहाँ बिताए अच्छे समय के कारण
(ग) कोई नहीं
(घ) अच्छे समय के कारण
प्रश्न 19 – पाठ के अनुसार उर्दू और हिंदी कौन सी भाषा के दो नाम हैं ?
(क) हिंदवी
(ख) फ़ारसी
(ग) कोई नहीं
(घ) उर्दू
प्रश्न 20- टोपी खुद को भरे पूरे घर में अकेला क्यों समझता था ?
(क) क्योंकि सब उसे डाँटते थे
(ख) मुन्नी बाबू और भैरव भी सब को उसके विरुद्ध भड़काते थे
(ग) दोनों
(घ) कोई नहीं
प्रश्न 21 – कौन दोनों दूध देने वाले जानवर चराते थे ?
(क) पैगंबर मोहम्मद और अवतार श्री कृष्ण
(ख) टोपी और इफ़्फ़न
(ग) पैगंबर मोहम्मद और अवतार
(घ) अवतार
प्रश्न 22- लेखक नामो के चक्कर को अजीब क्यों मानता है ?
(क) क्योंकि नाम से किसी का स्वरूप नहीं बदलता
(ख) क्योंकि नाम सभी भाषा में होते हैं
(ग) क्योंकि सबके नाम होते हैं
(घ) क्योंकि नाम नाम होते हैं
प्रश्न 23 – टोपी का पूरा नाम क्या था ?
(क) भृगु नारायण
(ख) भृगु नारायण शुक्ला
(ग) रामसिंह
(घ) बलभद्र नारायण शुक्ला
प्रश्न 24 – टोपी को सर्दियाँ बिना कोट के क्यों गुज़ारनी पड़ीं?
(क) क्योंकि उसके पास कोट नही था
(ख) क्योंकि उसका कोट खो गया था
(ग) क्योंकि उसने अपना कोट नौकरानी के बेटे को दे दिया था
(घ) क्योंकि उसका कोट चोरी हो गया था
प्रश्न 25 – इफ़्फन की दादी का घर किसका हो चुका था ?
(क) पंडित का
(ख) मौलवी का
(ग) पठान का
(घ) कस्टोडियन का
प्रश्न 26- इफ़्फन का पूरा नाम क्या था ?
(क) सैय्यद हुसैन
(ख) सय्यद जरगाम मुरतुजा
(ग) सय्यद मुरतुज़ा हुसैन
(घ) हुसैन मुरतुज़ा सैय्यद
प्रश्न 27 – दूसरे कलेक्टर का क्या नाम था?
(क) ठाकुर हरनाम सिंह
(ख) ठाकुर हरिनाम सिंह
(ग) ठाकुर हरीनाम सिंह
(घ) ठाकुर हरदेव सिंह
प्रश्न 28 – दूसरे कलेक्टर के कितने बेटे थे, उनके नाम क्या थे?
(क) दो – बिल्लु और गिल्लू
(ख) एक – डब्बू
(ग) तीन – डब्बू, बीलु, गुड्डू
(घ) चार – डब्बू, पीलू, बीलु, गुड्डू
प्रश्न 29 – दस अक्तूबर सन पैंतालीस का दिन टोपी के जीवन में क्या महत्त्व रखता है ?
(क) इस दिन टोपी और इफ़्फन की दोस्ती हुई थी।
(ख) इस दिन इफ़्फन की दादी का देहांत हो गया था।
(ग) इस दिन इफ़्फन के पिता का तबादला हो गया था।
(घ) टोपी के पिता का तबादला हो गया था।
प्रश्न 30 – दूसरे साल टोपी क्यों फेल हो गया था।
(क) चुनाव में भाग लिया था।
(ख) पढ़ाई में कमज़ोर था।
(ग) उसे टायफाइड हो गया था।
(घ) भैरव ने उसकी कापी के पन्ने फाड़ दिए थे।
समाधान
उत्तर1 – (ग) राही मासूम रज़ा
उत्तर 2– (ग) (क) और (ख) दोनों
उत्तर 3 – (ख) दोस्ती का
उत्तर 4 – (घ) भृगु नारायण शुक्ला
उत्तर 5 – (क) इफ़्फ़न
उत्तर 6 – (ख) इफ़्फ़न के पास
उत्तर 7– (ग) सय्यद मुरतुज़ा हुसैन
उत्तर 8– (घ) तीनो सही हैं।
उत्तर 9– (ग) नौवीं कक्षा में
उत्तर 10– (ख) माता जी को अम्मी बुलाने से
उत्तर 11– (ग) (क) और (ख) दोनों
उत्तर 12– (ख) इफ़्फ़न
उत्तर 13 – (ख) ज़मींदार
उत्तर 14– (क) नौवीं
उत्तर 15– (क) बचपन की मासूमियत और प्रेम भाव में अपनापन दर्शाना
उत्तर 16 – (ग) क्योंकि डाँटती रहती थीं
उत्तर 17– (घ) क्योंकि टोपी ने यह नही कहा कि वह इफ़्फ़न के घर नही जाएगा
उत्तर 18 – (ख) अपनी खूबसूरत यादो और वहाँ बिताए अच्छे समय के कारण
उत्तर 19– (क) हिंदवी
उत्तर 20– (क) क्योंकि सब उसे डाँटते थे
उत्तर 21– (क) पैगंबर मोहम्मद और अवतार श्री कृष्ण
उत्तर 22– (क) क्योंकि नाम से किसी का स्वरूप नहीं बदलता
उत्तर 23– (घ) बलभद्र नारायण शुक्ला
उत्तर 24– (ग) क्योंकि उसने अपना कोट नौकरानी के बेटे को दे दिया था
उत्तर 25– (घ) कस्टोडियन का
उत्तर 26– (ख) सय्यद जरगाम मुरतुजा
उत्तर 27– (ख) ठाकुर हरिनाम सिंह
उत्तर 28– (ग) तीन – डब्बू, बीलु, गुड्डू
उत्तर 29– (ग) इस दिन इफ़्फन के पिता का तबादला हो गया था।
उत्तर 30– (ग) उसे टायफाइड हो गया था।
641 total views, 2 views today
1 thought on “MCQ-Topi Shukla, Sanchyan, Hindi,CourseB”