Pathit Gadyaansh ,Everest Meri Shikhar Yatra, Class 9
1 min read
पाठ - एवरेस्ट मेरी शिखर यात्रा
पठित गद्यांश

You May Like- विडियो – एवरेस्ट मेरी शिखर यात्रा
एवरेस्ट की तरफ गौर से देखते हुए, मैंने एक भारी बर्फ़ का बड़ा पूल (प्लूम) देखा, जो पर्वत-शिखर पर लहराता एक ध्वज-सा लग रहा था । मुझे बताया गया कि वह दृश्य शिखर की ऊपरी सतह के आस-पास 150 किलोमीटर अथवा इससे भी अधिक की गति से हवा चलने के कारण बनता था, क्योंकि तेज़ हवा से सूखी बर्फ़ पर्वत पर उड़ती रहती थी । बर्फ़ का यह ध्वज 10 किलोमीटर या इससे भी लम्बा हो सकता था ।
शिखर पर जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को दक्षिण-पूर्वी पहाड़ी इन पर तूफ़ानों को झेलना पड़ता था, विशेषकर खराब मरौसम में । यह मुझे डराने के लिए काफ़ी था, फिर भी मैं एवरेस्ट के प्रति विचित्र रूप से आकर्षित थी और इसकी कठिनतम चुनौतियों का सामना करना चाहती थी ।
प्रश्न 1- एवरेस्ट मेरी शिखर यात्रा की लेखिका कौन हैं?
(क) महादेवी वर्मा
(ख) मीनू मेहता
(ग) बचेंद्री पॉल
(घ) तेनज़िंग
प्रश्न 2– बचेंद्री पाल ने एवरेस्ट के शिखर की ओर देखने पर क्या देखा ?
(क) एक भारी बर्फ़ का बड़ा फूल (प्लूम)
(ख) एक भारी बर्फ़ का छोर पूल (प्लूम)
(ग) एक भारी बर्फ़ का बड़ा पूल (प्लूम)
(घ) एक हल्का बर्फ़ का बड़ा पूल (प्लूम)
प्रश्न 3– पर्वत शिखर पर इस तरह के पूल कैसे बनते हैं ?
(क) तेज़ गति से हवा चलने के कारण
(ख) धीमी गति से हवा चलने के कारण
(ग) गति से हवा चलने के कारण
(घ) मध्यम गति से हवा चलने के कारण
प्रश्न 4– शिखर पर जाते समय क्या कठिनाई सामने आती है ?
(क) तुफ़ानों को झेलना पड़ता है।
(ख) बर्फ को झेलना पड़ता है।
(ग) आँधी को झेलना पड़ता है।
(घ) चुनौतियों को झेलना पड़ता है।
प्रश्न 5– इस तूफान को देखकर बचेंद्री को कैसा लगा ?
(क) तूफान को देखकर बचेंद्री को अच्छा लगा।
(ख) तूफान को देखकर बचेंद्री को बुरा लगा।
(ग) तूफान को देखकर बचेंद्री को डर लगा।
(घ) तूफान को देखकर बचेंद्री को मज़ा आया ।
समाधान
उत्तर 1 –(ग) बचेंद्री पॉल
उत्तर 2-(क) एक भारी बर्फ़ का बड़ा फूल (प्लूम)
उत्तर 3 –(क) तेज़ गति से हवा चलने के कारण
उत्तर 4 –(क) तुफ़ानों को झेलना पड़ता है।
उत्तर 5 –(ग) तूफान को देखकर बचेंद्री को डर लगा।
You May Like-Everest Meri Shikhar Yatra , Prashnottar Class 9
हिमपात अपने आपमें एक तरह से बर्फ़ के खंड़ों का अव्यवस्थित ढंग से गिरना ही था । हमें बताया गया कि ग्लेशियर के बहने से अक्सर बर्फ़ में हलचल हो जाती थी, जिससे बड़ी-बड़ी बर्फ़ की चट्टानें तत्काल गिर जाया करती थीं और अन्य कारणों से भी अचानक प्रायः खतरनाक स्थिति धारण कर लेती थीं।
सीधे धरातल पर दरार पड़ने का विचार और इस दरार पर गहरे चौड़े हिम विदर में बदल जाने का मात्र ख्याल ही बहुत डरावना था । इससे भी ज्यादा भयानाक इस बात की जानकारी थी कि हमारे सम्पूर्ण प्रवास के दौरान हिमपात लगभग एक दर्जन आरोहियों और कुलियों को प्रतिदिन छूता रहेगा ।
प्रश्न 1– हिमपात किस प्रकार हो रहा था ?
(क) अव्यवस्थित ढंग से
(ख) व्यवस्थित ढंग से
(ग) खतरनाक ढंग से
(घ) भयानक ढंग से
प्रश्न 2– ग्लेशियर के बहने से कहाँ हलचल होती है ?
(क) बर्फ़ में
(ख) चट्टानों में
(ग) हिम विदर में
(घ) धरातल में
प्रश्न 3– चट्टानों के गिरने से कैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है ?
(क) डरावनी
(ख) सुहावनी
(ग) खतरनाक
(घ) भयानक
प्रश्न 4- किसका मात्र ख्याल ही बहुत डरावना था ?
(क) सीधे धरातल पर दरार पड़ने का विचार
(ख) दरार पर गहरे चौड़े हिम विदर में बदल जाने का
(ग) (क) और(ख) दोनों
(घ) सभी ठीक हैं
प्रश्न 5-पाठ के अनुसार हिमपात प्रतिदिन कितने आरोहियों रहेगा ?
(क) लगभग दो दर्जन आरोहियों
(ख) लगभग चार दर्जन आरोहियों
(ग) लगभग एक दर्जन आरोहियों
(घ) सभी ठीक हैं
समाधान
उत्तर 1 –(क) अव्यवस्थित ढंग से
उत्तर 2–(क) बर्फ़ में
उत्तर 3 –(ग) खतरनाक
उत्तर 4 –(ग) (क) और(ख) दोनों
उत्तर 5 –(ग) लगभग एक दर्जन आरोहियों
जब अप्रैल में मैं बेस कैंप में थी, तेनजिंग अपनी सबसे छोटी सुपुत्री डेकी के साथ हमारे पास आए थे । उन्हें इस बात पर विशेष महत्व दिया कि दल के प्रत्येक शेरपा कुली से बातचीत की जाए। जब मेरी बारी आई, मैंने अपना परिचय यह कहकर दिया कि मैं बिलकुल ही नौसिखिया हॅू और एवरेस्ट में पहला अभियान है।
तेनजिंग हँसे और मुझसे कहा कि एवरेस्ट उनके लिए भी पहला अभियान था, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि शिखर पर पहुँचने से पहले उन्हें सात बार एवरेस्ट पर जाना पड़ा था। फिर अपने हाथ मेरे कंधे पर रखते हुए उन्होंने कहा, ’’तुम एक पक्की पर्वतीय लड़की लगती हो। तुम्हें तो शिखर पर पहले ही प्रयास में पहुँच जाना चाहिए ।’’
प्रश्न 1– तेनजिंग कौन थे ?
(क) शेरपा
(ख) दल का नेता
(ग) डेकी के पिता
(घ) नौसिखिया
प्रश्न 2– तेनजिंग ने किस बात को विशेष महत्व दिया ?
(क) दल के प्रत्येक सदस्य और शेरपा कुली से बातचीत की जाए
(ख) दल के नेता से बातचीत की जाए
(ग) दल के प्रत्येक आरोही से बातचीत की जाए
(घ) दल के प्रत्येक सदस्य और शेरपा कुली से बातचीत की जाए
प्रश्न 3– बचेंद्री पाल ने तेनजिंग से क्या कहा ?
(क) मैं बिलकुल तैयार नहीं हूँ
(ख) मैं बिलकुल ही नौसिखिया हूँ
(ग) मैं अच्छी पर्वतारोही हूँ
(घ) मैं पक्की पर्वतीय लड़की हूँ
प्रश्न 4– शिखर पर पहुँचने से पहले तेनजिंग को कितनी बार एवरेस्ट पर जाना पड़ा था?
(क) चार बार
(ख) पाँच बार
(ग) सात बार
(घ) एक बार
प्रश्न 5– बचेंद्री की बात सुनकर तेनजिंग ने क्या कहा ?
(क) तुम एक पक्की पर्वतीय लड़की लगती हो।
(ख) तुम बिलकुल ही नौसिखिया हो।
(ग) तुम अच्छी पर्वतारोही लगती हो।
(घ) तुम बिलकुल तैयार नहीं हो।
समाधान
उत्तर 1–(ग) डेकी के पिता
उत्तर 2–(घ) दल के प्रत्येक सदस्य और शेरपा कुली से बातचीत की जाए
उत्तर 3–(ख) मैं बिलकुल ही नौसिखिया हूँ
उत्तर 4-(ग) सात बार
उत्तर 5 –(क) तुम एक पक्की पर्वतीय लड़की लगती हो।
एवरेस्ट शंकु की चोटी पर इतनी जगह नहीं थी कि दो व्यक्ति साथ-साथ खडे़ हो सकें । चारों तरफ हजारों मीटर लम्बी सीधी ढलान को देखते हुए हमारे सामने प्रश्न सुरक्षा का था । हमने पहले फावड़े से बर्फ़ की खुदाई कर अपने आपको सुरक्षित रूप से स्थिर किया ।
इसके बाद मैं अपने घुटनों के बल बैठी, बर्फ़ पर अपने माथे को लगाकर मैंने ’’सागर माथे’’ के ताज का चुम्बन लिया । बिना उठे ही मैंने अपने थैले से दुर्गा माँ का चित्र और हनुमान चालीसा निकाला । मैंने इनको अपने साथ लाए लाल कपड़े में लपेटा, छोटी-सी पूजा अर्चना की और इनको बर्फ़ में दबा दिया । आनन्द के इस क्षण में मुझे अपने माता-पिता का ध्यान आया ।
प्रश्न 1– एवरेस्ट की चोटी कैसी थी ?
(क) ढलान वाला
(ख) शंकु जैसा
(ग) ढलान व शंकु दोनों
(घ) दोनों में से कोई नहीं
प्रश्न 2– बचेंद्री ने एवरेस्ट शिखर पर खड़े होने की जगह किस प्रकार बनाई ?
(क) फावड़े से चट्टान की खुदाई करके
(ख) फावड़े से धरातल की खुदाई करके
(ग) फावड़े से बर्फ़ की खुदाई करके
(घ) खुरपे से चट्टान की खुदाई करके
प्रश्न 3– बचेंद्री ने एवरेस्ट पर पहुँचकर सबसे पहले क्या किया ?
(क) ’सागर माथे’’ के शंकु का चुम्बन लिया
(ख) एवरेस्ट के शिखर पर झंडा फहराया
(ग) एवरेस्ट के शिखर का चुम्बन लिया
(घ) ’सागर माथे’’ के ताज का चुम्बन लिय
प्रश्न 4- बचेंद्री ने अपने थैले से क्या- क्या निकाला?
(क) हनुमान का चित्र और दुर्गा माँहनुमा चालीसा
(ख) दुर्गा माँ का चित्र और हनुमान चालीसा
(ग) लक्ष्मी माँ का चित्र और हनुमान चालीसा
(घ) सभी ठीक हैं
प्रश्न 5- एवरेस्ट के शिखर पर पहुँचकर,आनंद के उस क्षण में बचेंद्री को किसका ध्यान आया?
(क) अपने शिक्षक का
(ख) अभियान दल के नेता प्रेमचंद का
(ग) (क) और (ख) दोनों
(घ) माता -पिता का
समाधान
उत्तर 1 –(ग) ढलान व शंकु दोनों
उत्तर 2–(ग) फावड़े से बर्फ़ की खुदाई करके
उत्तर 3 –(क) ’सागर माथे’’ के शंकु का चुम्बन लिया
उत्तर 4 –(ख) दुर्गा माँ का चित्र और हनुमान चालीसा
उत्तर 5 –(घ) माता -पिता का
5,082 total views, 2 views today
1 thought on “Pathit Gadyaansh ,Everest Meri Shikhar Yatra, Class 9”