Sample Paper With Answer Key ,Class 10,Hindi Course B, 2023-24
2 min read
प्रतिदर्श प्रश्नपत्र (2023-24)
हिंदी (ब) कोड संख्या 085
कक्षा -दसवीं
निर्धारित समय : 3 घंटे पूर्णाक – 80
विडियो – https://bit.ly/3KTOvWv(प्रश्न पत्र पर चर्चा)
विडीओ – Sample Paper 1 ,Term II
सामान्य निर्देश :–
- इस प्रश्न पत्र में कुल दो खंड हैं -खंड ‘अ’ और ‘ब’
- खंड ‘अ ‘ में उपप्रश्नों सहित 45 वस्तुपरक प्रश्न पूछे गए हैं। दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए 40 प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
- खंड ”ब’ में वर्णनात्मक प्रश्न पूछे गए हैं, आंतरिक विकल्प भी दिए गए हैं।
- निर्देशों को बहुत सावधानी से पढ़िए और उनका पालन कीजिए।
- दोनों खंडों में कुल 18 प्रश्न हैं। दोनों खंडों के प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।
- प्रत्येक प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ते हुए यथासंभव दोनों खंडों के प्रश्नों के उत्तर क्रमशः लिखिए।
खंड -अ ( वस्तुपरक प्रश्न)
प्रश्न 1 निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर इसके आधार पर सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनकर लिखिए – (1X5=5)
पुस्तकें सच्ची मित्र होती हैं। अब तक मैं यही समझता था परंतु उस दिन मेरी यह धारणा भी टूट गई। मैंने एक ऐसी पुस्तक पढ़ी ,जिसमें घृणा और द्वेष भरा हुआ था। लेखक महोदय किसी विशेष विचारधारा से बंधे हुए जान पड़ते थे, जैसे ज़ंजीरों में जकड़ा हुआ कैदी, दाँत पीस-पीसकर हर अपने जानने वाले को गाली ही देता है। उसी प्रकार लेखक महोदय को अपने समाज में सारे लोग शोषक जान पड़ते थे। लेखक को यदि कोई कार में सवारी करता दिखा तो वह नफ़रत के योग्य लगा, जो मंदिर में जाता हुआ मिला वह मूर्ख लगा, जो संस्कारों की बातें करता, वह ढोंगी जान पड़ा। जो संस्कृति और मर्यादा की बात करता, वह शोषक प्रतीत हुआ। उसकी नज़रों में सच्चा इंसान वही है जो व्यवस्था के विरुद्ध आवाज़ उठाए, चाहे व्यवस्था उसे सभी सुविधाएँ दे रही हो फिर भी उसमें कमियाँ निकाले। अपने मालिक को, रोज़गार देने वालों को अत्याचारी समझे, उसके विरुद्ध समय-समय पर संघर्ष की आवाज़ उठाता रहे, हड़ताल और तालाबंदी करता रहे, नारे लगाता रहे, झंडा उठाता रहे। ऐसा लगता है कि लेखक के जीवन का लक्ष्य भी मात्र यही था – निरंतर संघर्ष। सच कहूँ तो ऐसी पुस्तक पढ़कर मैं शांत नहीं रह पाया, मेरे मन में खलबली मच गई और अशांति की प्राप्ति हुई।
निम्नलिखित में से निर्देशानुसार सर्वाधिक उपयुक्त विकल्पों का चयन किजिएः-
प्रश्न 1-लेखक के जीवन का लक्ष्य क्या मालूम पड़ता था?
(क) लेखक के जीवन का लक्ष्य था – निरंतर द्वेष
(ख) लेखक के जीवन का लक्ष्य था – निरंतर घृणा
(ग) (क) और (ख) दोनों
(घ) लेखक के जीवन का लक्ष्य था – निरंतर झगड़ा
प्रश्न 2-पुस्तक पढ़कर पाठक के मन पर क्या प्रभाव पड़ा?
(क) पुस्तक पढ़कर लेखक का ह्रदय घृणा से भर गया
(ख) पुस्तक पढ़कर लेखक का ह्रदय हलचल और अशांति से भर गया
(ग) पुस्तक पढ़कर लेखक का ह्रदय गुस्से से भर गया
(घ) पुस्तक पढ़कर लेखक का ह्रदय पानी से भर गया
प्रश्न 3-लेखक की नजरों में सच्चा इंसान कौन है?
(क) जो अच्छे कार्य में दूसरो से लड़ते रहते हैं
(ख) जो किसी को काम करने न दे
(ग) जो व्यवस्था के विरुद्ध लगातार लड़ता रहे
(घ) जो हर समय बकता रहता हो
प्रश्न 4-अपठित गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक दीजिए I
(क) अपठित गद्यांश का शीर्षक – मन की शंका
(ख) अपठित गद्यांश का शीर्षक – मन का भय
(ग) अपठित गद्यांश का शीर्षक – मन की दृष्टि
(घ) अपठित गद्यांश का शीर्षक – मन की कुंठा
प्रश्न 5-पुस्तकें सच्ची मित्र होती हैं –अर्थ के आधार पर वाक्य का भेद लिखें-
(क) प्रश्नवाचक वाक्य (ख) विधानवाचक वाक्य
(ग) संदेहवाचक वाक्य (घ) आज्ञावाचक वाक्य
प्रश्न 2 निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर इसके आधार पर सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनकर लिखिए – (1X5=5)
गांधीजी ने दक्षिण अफ्रीका में प्रवासी भारतीयों को मानव-मात्र की समानता और स्वतंत्रता के प्रति जागरुक बनाने का प्रयत्न किया। इसी के साथ उन्होंने भारतीयों के नैतिक पक्ष को जगाने और सुसंस्कृत बनाने के प्रयत्न भी किए। गांधी जी ने ऐसा क्यों किया? इसलिए कि वे मानव-मानव के बीच काले-गोरे, या ऊँच-नीच का भेद ही मिटाना पर्याप्त नहीं समझते थे, वरन उनके बीच एक मानवीय स्वभाविक स्नेह और हार्दिक सहयोग का संबंध भी स्थापित करना चाहते थे।
इसके बाद जब वे भारत आए, तब उन्होंने इस प्रयोग को एक बड़ा और व्यापक रुप दिया विदेशी शासन के अन्याय-अनीति के विरोध में उन्होंने जितना बड़ा सामूहिक प्रतिरोध संगठित किया, उसकी मिसाल संसार के इतिहास में अन्यत्र नहीं मिलती। पर इसमें उन्होंने सबसे बड़ा ध्यान इस बात का रखा कि इस प्रतिरोध में कहीं भी कटुता, प्रतिशोध की भावना अथवा कोई भी ऐसी अनैतिक बात न हो जिसके लिए विश्व-मंच पर भारत का माथा नीचा हो। ऐसा गांधी जी ने इसलिए किया क्योंकि वे मानते थे कि बंधुत्व, मैत्री, सदभावना , स्नेह-सौहार्द आदि गुण मानवता रूप टहनी के ऐसे पुष्प हैं जो सर्वदा सुगंधित रहते हैं।
प्रश्न 1-अफ्रीका में प्रवासी भारतीयों के पीड़ित होने का क्या कारण था?
क) निर्धनता धनिकता पर आधारित भेदभाव
ख) रंग-भेद और सामाजिक स्तर से संबंधित भेदभाव
ग) धार्मिक भिन्ता पर आश्रित भेदभाव
घ) विदेशी होने से उत्पन्न मन-मुटाव
प्रश्न2. गांधी जी अफ्रीका वासियों और भारतीय प्रवासियों के मध्य क्या स्थापित करना चाहते थे?
क) सहज प्रेम एवं सहयोग की भावना
ख) पारिवारिक अपनत्व की भावना
ग) अहिंसा एवं सत्य के प्रति लगाव
घ) विश्वबंधुत्व की भावना
प्रश्न3. भारत में गांधीजी का विदेशी शासन का प्रतिरोध किस पर आधारित था?
क) संगठन की भावना पर
ख) नैतिक मान्यताओं पर
ग) राष्ट्रीयता के विचारों पर
घ) शांति की सदभावना पर
प्रश्न 4. बंधुत्व, मैत्री आदि गुणों की पुष्पों के साथ तुलना आधारित है –
क) उनकी सुंदरता पर
ख) उनकी कोमलता पर
ग) उनके अपनत्व पर
घ) उनके कायिक प्रभाव पर
प्रश्न 5. गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक क्या होगा?
क) अफ्रीका में गांधी जी
ख) प्रवासी भारतीय और गांधी जी
ग) गांधी जी की नैतिकता
घ) गांधी जी और विदेशी शासन
प्रश्न 3 निर्देशानुसार पदबंध पर आधारित पांच बहुविकल्पीय प्रश्नों में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए– (1X4=4)
(1)धीरे चलने वाली गाड़ियाँ प्रायः देर से पहुँचती हैं।
(A) संज्ञा पदबंध
(B) विशेषण पदबंध
(C) सर्वनाम पदबंध
(D)क्रिया पदबंध
(2) मुझे पौधे पर लगा लाल गुलाब बहुत पसंद है।
(A) संज्ञा पदबंध
(B) विशेषण पदबंध
(C) सर्वनाम पदबंध
(D)क्रिया पदबंध
(3) आसमान में उड़ते पंछी सभी को अच्छे लगते हैं।
(A) संज्ञा पदबंध
(B) विशेषण पदबंध
(C) सर्वनाम पदबंध
(D)क्रिया पदबंध
(4) सीता, बिना किसी स्वार्थ के भगवान् राम के साथ वन चली गई।
(A) संज्ञा पदबंध
(B) विशेषण पदबंध
(C) सर्वनाम पदबंध
(D)क्रिया विशेषण पदबंध
(5) तेज़ हवा चलने के कारण पेड़ों से पतियाँ गिरने लगी।
(A) संज्ञा पदबंध
(B) विशेषण पदबंध
(C) सर्वनाम पदबंध
(D)क्रिया पदबंध
प्रश्न 4 निर्देशानुसार रचना के आधार पर वाक्य भेद पर आधारित पांच बहुविकल्पीय प्रश्नों में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए– (1X4=4)
(1) यदि परिश्रम करोगे, तो उत्तीर्ण हो जाओगे । वाक्य – रचना की दृष्टि से है-
(A) मिश्र वाक्य
(B) सरल वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) सामान्य वाक्य
(2) निम्नलिखित में संयुक्त वाक्य है –
(A) वह बाज़ार से आम खरीद लाया
(B) वह आम खरीदने के लिए बाज़ार गया
(C) वह बाज़ार गया और आम खरीदा
(D) आम खरीदने के लिए उसे बाज़ार जाना पड़ा
(3) निम्नलिखित में मिश्र वाक्य है –
(A) जैसे ही अँगीठी सुलगाई वैसे ही उस पर चायदानी रखी
(B) अँगीठी सुलगाई और उस पर चायदानी रखी
(C) अँगीठी सुलगा कर उस पर चायदानी रखी
(D) इनमे से कोई नहीं
(4) सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलने को क्या कहते हैं ?
(A) वाक्य निर्माण
(B) वाक्य संश्लेषण
(C) वाक्य प्रक्रिया
(D) वाक्य रूपान्तरण
(5) ‘हम धनवान सुखी नहीं हैं’ का संयुक्त वाक्य बनेगा –
(A) हर धनवान सुखी नहीं हैं
(B) हम धनवान होने के कारण सुखी नहीं हैं
(C) हम धनवान हैं किन्तु सुखी नहीं हैं
(D) हम धनी और सुखी नहीं हैं
प्रश्न 5 निर्देशानुसार समास पर आधारित पाँच बहुविकल्पीय प्रश्नों में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए – (1X4=4)
(1) ‘सुंदर है जो वन’ – का समस्त पद है –
(A) वनसुंदर
(B) वनसुंदरी
(C) सुंदरवन
(D) सुंदरतमवन
(2) निम्नलिखित में से गलत विकल्प चुनिए-
(A) सुरासुर – द्वंद्व समास
(B) कनकलता – कर्मधारय समास
(C) अधपका – अध और पका
(D)नीलकंठ – बहुव्रीहि समास
(3) ‘शिवालय’ – शब्द में कौन सा समास है ?
(A) कर्मधारय
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) अव्ययीभाव
(4) प्रजापति’ समस्त पद का विग्रह है –
(A) प्रजा के लिए पति
(B) प्रजा का पति
(C) प्रजा हेतु पति
(D) प्रजा से पति
(5) ‘गुल्ली-डंडा’ – शब्द में कौन सा समास है ?
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) द्वंद्व
(D) द्विगु
प्रश्न 6 निर्देशानुसार मुहावरे पर आधारित छह बहुविकल्पीय प्रश्नों में से लेकिन ही चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए- (1X4=4)
(1) शेखी मारना’ अर्थ के लिए उचित मुहावरा है –
(A) अंधे के हाथ बटेर लगना
(B) हेकड़ी जताना
(C) सूक्ति बाण चलाना
(D) दाँतो पसीना आना
(2) ‘आसमान पर चढ़ाना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) बहुत घमंड करना
(B) कठिन काम के लिए उकसाना
(C) बहुत हल्ला करना
(D) अत्यधिक प्रशंसा करना
(3) कुछ भी ख़रीदने से पहले उसे ………लेना चाहिए । उचित मुहावरे से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :-
(A) अच्छी तरह देखना
(B) ऊपर से नीचे तक देखना
(C) पीठ बजाकर देखना
(D) ठोक बजाकर देखना
(4) रोहन अपने माँ-बाप के लिए ‘अंधे की लाठी ’ है । रेखांकित मुहावरे का अर्थ बताइए –
(A) नेत्रहीन व्यक्तियों द्वारा प्रयोग की जाने वाली लाठी।
(B) किसी की पिटाई करना।
(C) मज़बूत लाठी
(D) एकमात्र सहारा
(5) ‘अंधे के हाथ बटेर लगना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) अंधे को आँखे मिलना
(B) भाग्यवश अच्छी वस्तु प्राप्त होना
(C) बटेर मिलना
(D) किस्मत अच्छी होना
(6) मैंने गरीब की मदद की तो उसने कहा कि ……………….. बहुत होता है। उचित मुहावरे से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :-
(A) अंधों में काना राजा
(B) उड़ते को पंख का सहारा
(C) अपना हाथ जगन्नाथ
(D) डूबते को तिनके का सहारा
प्रश्न 7 निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए- (1X5=5)
राह कुर्बानियों की न वीरान हो
तुम सजाते ही रहना नए काफ़िले
फतह का जश्न इस जश्न के बाद है
जिंदगी मौत से मिल रही है गले
बाँध लो अपने सर से कफन साथियो
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो
(1) सैनिको के लिये जश्न क्या है ?
(A) देश भक्ति
(B) देश भक्ति के गीत
(C) देश के लिये लड़ना
(D) बलिदान, क़ुर्बानी
(2) ‘ज़िंदगी का मौत से गले मिलना’ का क्या भाव है ?
(A) आत्म हत्या करना
(B) अपनी खुशी को मारना
(C) आत्मबलिदान देना
(D) सभी
(3) कवि अपने साथियों को क्या सलाह देता है?
(A) शत्रु से डर कर भाग जाने की
(B) शत्रु का मुकाबला न करने की
(C) शत्रु से हार मान लेने की
(D) सिर पर कफ़न बाँधने की
(4) ‘साथियो’ संबोधन किसके लिए प्रयोग किया गया है?
(A) शत्रुओं के लिए
(B) देशवासियों के लिए
(C) नेताओं के लिए
(D) बच्चों के लिए
(5) सैनिकों को किस बात की खुशी हो रही है ?
(A) उन्होने अपने देश की शान मे कोई दाग नही लगने दिया
(B) कि वे बहादुर हैं
(C) उन्होने दुश्मन को हरा दिया
(D) किसी बात की नहीं
प्रश्न 8 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए उचित विकल्प का चयन कीजिए – (1X2=2)
(1) किसको बचाने के लिए श्री कृष्ण ने नरसिंह का रूप धारण किया था ?
(A) भक्त प्रह्लाद
(B) भक्त ऐरावत
(C) भक्त अहलावत
(D) सभी
(2) मेखलाकार शब्द का क्या अर्थ है ?
(A) करघनी के समान गोल
(B) गोल सा
(C) धरती के समान गोल
(D) चाँद के समान गोल
प्रश्न 9 निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए- (1X5=5)
11 बजे मारवाड़ी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने अपने विद्यालय में झंडा फहराने का समारोह मनाया। वहाँ पर जानकी देवी ,मदालसा बजाज – नारायण आदि स्वयंसेवी भी आ गए थे। उन्होंने लड़कियों को समझाया कि उत्सव का क्या मतलब होता है । लेखक और उनके साथियों ने एक बार मोटर में बैठ कर सब तरफ घूमकर देखा तो बहुत अच्छा महसूस हो रहा था। जगह – जगह पर लोग फोटो खींच रहे थे। लेखक और उनके साथियों ने भी फोटो खिचवानें का पूरा प्रबंध किया हुआ था। दो – तीन बाजे पुलिस कई आदमियों को पकड़ कर ले गई।जिनमें मुख्य कार्यकर्ता पूर्णोदास और पुरुषोत्तम राय थे।
सुभाष बाबू के जुलूस का भार पूर्णोदास पर था पर वह प्रबंध कर चुका था। स्त्री समाज अपनी तैयारी में लगा था। जगह – जगह से स्त्रियाँ अपना जुलूस निकलने की तथा ठीक स्थान पर पहुँचने की कोशिश कर रही थी। मोनुमेंट के पास जैसे प्रबंध भोर में था वैसे करीब एक बजे नहीं रहा। इससे लोगों को आशा होने लगी कि शायद पुलिस अपना रंग ना दिखलावे पर वह कब रुकने वाली थी। तीन बजे से ही मैदान में हजारों आदमियों की भीड़ होने लगी और लोग टोलियाँ बना -बनाकर मैदान में घूमने लगे। आज जो बात थी वह निराली थी।
(1) सुभाष बाबू के जलूस का भार किस पर था ?
(A) पुलिस पर
(B) स्त्रियो पर
(C) पूर्णोदास पर
(D) कोई नहीं
(2) पकड़े गए आदमियों मे कौन -कौन शामिल था?
(A) मुख्य कार्यकर्ता पूर्णोदास और सुभाष बाबू
(B) अविनाश बाबू और मुख्य कार्यकर्ता पूर्णोदास
(C) मुख्य कार्यकर्ता पूर्णोदास और पुरुषोत्तम राय
(D) इनमें से कोई नहीं
(3) जब पुलिस ने लाठियाँ बरसाई तो स्त्रियाँ कहाँ चली गई ?
(A) मोन्यूमेंट की तरफ झंडा फहराने
(B) मोन्यूमेंट की तरफ
(C) मोन्यूमेंट के नीचे
(D) कोई नहीं
(4) मारवाड़ी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने क्या किया?
(A) झंडा फहराने का समारोह मनाया
(B) जुलूस निकाला
(C) मोन्युमेंट पर झंडा फहराया
(D) कुछ भी नहीं किया
(5) लोगों को क्या आशा होने लगी थी?
(A) शायद पुलिस अपना रंग दिखलावे
(B) शायद पुलिस अपना रंग ना दिखलावे
(C) शायद पुलिस लाठियाँ चलाए
(D) शायद पुलिस लाठियाँ न चलाए
प्रश्न 10 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए उचित विकल्प का चयन कीजिए – (1X2=2)
(1) बड़े भाई साहब तालीम जैसे महत्त्व के मामले में जल्दबाज़ी से काम लेना क्यों नहीं पसंद करते थे ?
(A) आलीशान महल की बुनियाद खूब मज़बूत डालना चाहते थे।
(B) क्योंकि एक साल का काम दो साल में करना चाहते थे।
(C) तालीम के भवन की बुनियाद खूब मज़बूत डालना चाहते थे।
(D) क्योंकि मकान पायेदार बना चाहते थे।
(2) आस-पास के लोग तताँरा को क्यों आमंत्रित करते थे?
(A) उसके आत्मीय स्वभाव के कारण
(B) उसके सुंदर होने के कारण
(C) उसके लोकल होने के कारण
(D) शक्तिशाली होने के कारण
खंड – ब (वर्णनात्मक प्रश्न)
प्रश्न 11 निम्नलिखित प्रश्नों मैं से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 60 शब्दों में दीजिए– (3X2=6)
(1) मुन्नी बाबू और टोपी शुक्ला जैसे आप भी परिवार में छोटे या बड़े भाई -बहन होंगे ,जो इसी प्रकार की समस्याओं का सामना करते होंगे इसके लिए परिवार के अन्य सदस्यों से आप किस प्रकार की अपेक्षा या सहयोग की आशा रखेंगे ?अपने विचार तर्क सहित लिखें
(2) बहुत से लोग घायल हुए,बहुतों को लॉकअप में रखा गया ,बहुत सी स्त्रियाँ जेल गई ,फिर भी इस दिन को अपूर्व बताया गया है। आपके विचार से यह सब अपूर्व क्यों है ?अपने शब्दों में लिखिए।
(3)रूढ़ियाँ जब बंधन बन बोझ बनने लगें तब उनका टूट जाना ही अच्छा है। क्यों? स्पष्ट कीजिए।
प्रश्न 12 निम्नलिखित प्रश्नों मैं से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 60 शब्दों में दीजिए– (3X2=6)
(1) संसार में सुखी व्यक्ति कौन है और दुखी कौन ? यहाँ ‘सोना’ और ‘जागना’ किसके प्रतीक हैं ? इसका प्रयोग यहाँ क्यों किया गया है ? स्पष्ट कीजिए।
(2) शाल के वृक्ष भयभीत हो कर धरती में क्यों धँस गए हैं ?
(3)’ मनुष्यता ‘ कविता के द्वारा कवि क्या सन्देश देना चाहता है ?
प्रश्न 13 निम्नलिखित प्रश्नों मैं से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 60 शब्दों में दीजिए– (3X2=6)
(1)’ हरिहर काका ‘ पाठ में लेखक ने बताया है कि गाँव की ठाकुरबारी का विकास जिस गति से हुआ , वैसा किसी और क्षेत्र में नहीं हुआ। यदि गाँव में अन्य चीज़ों का भी विकास हुआ होता तो शायद हरिहर काका को वैसी दुर्गति नहीं झेलनी पड़ती। जैसे स्कूल, अस्पताल, वृद्धाआश्रम आदि। हरिहर काका की दुर्गति के ज़िम्मेदार सिर्फ महंत और भाई ही नही थे, गांव के लोगों का नज़रिया भी था, इस विषय पर टिप्पणी लिखिए।
(2)’ सपनों के से दिन ‘ पाठ के लेखक ने विस्तार से बताया है कि वे अपनी गर्मी की छुट्टियाँ किस प्रकार बिताते थे। क्या उनका तरीका सही था? तर्कसहित उत्तर लिखिए। किसी कार्य को सफलता पूर्वक करने हेतु समय प्रबंधन और पूर्व योजना बहुत आवश्यक टिप्पणी कीजिए।
(3)हरिहर काका के साथ ऐसी क्या घटना घटी थी कि अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था ? सच्चाई क्या थी ? उपर्युक्त कथन के आलोक में अपने विचार व्यक्त कीजिये।
प्रश्न 14 निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर संकेत बिन्दुओं के आधार पर लगभग 100 शब्दों का अनुच्छेद लिखिए – (5X1=5)
(1) मिट्टी तेरे रूप अनेक
- सामान्य धारणा
- मानव शरीर की रचना के लिए आवश्यक
- जीवन का आधार
- कल्याणकारी रूप
- बच्चों के लिए मिट्टी।
(2) जीवन में सरसता लाते त्योहार
- त्योहारों का देश भारत
- नीरसता भगाते त्योहार
- त्योहारों के लाभ
- त्योहारों पर महँगाई का असर।
(3) कामकाजी स्त्रियों की चुनौतियाँ
- प्राचीनकाल में नारी की स्थिति
- वर्तमान में नौकरी की आवश्यकता
- दोहरी भूमिका और चुनौतियाँ
- सुरक्षा और सोच में बदलाव की आवश्यकता।
प्रश्न 15 (1) टेलीविजन पर प्रसारित अंधविश्वास व तंत्र-मंत्र कार्यक्रम पर रोक के लिए भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्री को एक पत्र लिखिए ।
(शब्द सीमा लगभग 100 शब्दों) (5X1=5)
अथवा
(2) पत्र अनियमित तरीके से बाँटना की शिकायत करते हुए अपने क्षेत्र के पोस्टमास्टर को एक पत्र लिखिए।
(शब्द सीमा लगभग 100 शब्दों)
प्रश्न 16 निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर लगभग 60 शब्दों में सूचना लिखिए – (4X1=4)
(1) आपकी सोसाइटी में नैसर्गिक स्वास्थ्य केंद्र एक शिविर लगाया जा रहा है जिसमें निशुल्क में शुगर, बीपी और थाइराइड की जाँच की जाएगी । आप सोसाइटी के सचिव हैं । इस बारे में एक सूचना तैयार कीजिए ।
अथवा
(2) आप हिन्दी छात्र परिषद के सचिव हैं । आगामी वार्षिकोत्सव के बारे में कक्षा की दीवार पट्टिका के लिए 25-30 शब्दों में एक सूचना तैयार कीजिए ।
प्रश्न 17 निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर लगभग शब्दों में विज्ञापन लिखिए – (3X1=3)
(1) आप अपना मकान बेचना चाहते हैं। उसके मूल्य एवं अन्य खूबियों का उल्लेख करते हुए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।
अथवा
(2) “सोहन मेडिकल्स” मास्क व सैनिटाइजर बेचने वाली कंपनी के लिए एक विज्ञापन लिखिए।
प्रश्न 18 ” पश्चाताप” विषय पर लघुकथा लगभग 100 शब्दों में लिखिए। (5X1=5)
अथवा
आपके बैंक खाते में गलती से ₹5000 की राशि अधिक आ गई है। इसकी जानकारी बैंक अधिकारी को ईमेल लिखकर दीजिए।
समाधान
खंड -अ ( वस्तुपरक प्रश्न)
प्रश्न 1 निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर इसके आधार पर सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनकर लिखिए – (1X5=5)
प्रश्न 1-लेखक के जीवन का लक्ष्य क्या मालूम पड़ता था?
(घ) लेखक के जीवन का लक्ष्य था – निरंतर संघर्ष
प्रश्न 2-पुस्तक पढ़कर पाठक के मन पर क्या प्रभाव पड़ा?
(ख) पुस्तक पढ़कर लेखक का ह्रदय हलचल और अशांति से भर गया
प्रश्न 3-लेखक की नजरों में सच्चा इंसान कौन है?
(ग) जो व्यवस्था के विरुद्ध लगातार लड़ता रहे
प्रश्न 4-अपठित गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक दीजिए I
(घ) अपठित गद्यांश का शीर्षक – मन की कुंठा
प्रश्न 5-पुस्तकें सच्ची मित्र होती हैं –अर्थ के आधार पर वाक्य का भेद लिखें-
(ख) विधानवाचक वाक्य
प्रश्न 2 निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर इसके आधार पर सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनकर लिखिए – (1X5=5)
प्रश्न 1-अफ्रीका में प्रवासी भारतीयों के पीड़ित होने का क्या कारण था?
ख) रंग-भेद और सामाजिक स्तर से संबंधित भेदभाव
प्रश्न2. गांधी जी अफ्रीका वासियों और भारतीय प्रवासियों के मध्य क्या स्थापित करना चाहते थे?
क) सहज प्रेम एवं सहयोग की भावना
प्रश्न3. भारत में गांधीजी का विदेशी शासन का प्रतिरोध किस पर आधारित था?
घ) शांति की सदभावना पर
प्रश्न 4. बंधुत्व, मैत्री आदि गुणों की पुष्पों के साथ तुलना आधारित है –
ग) उनके अपनत्व पर
प्रश्न 5. गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक क्या होगा?
ख) प्रवासी भारतीय और गांधी जी
प्रश्न 3 निर्देशानुसार पदबंध पर आधारित पांच बहुविकल्पीय प्रश्नों में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए– (1X4=4)
(1)धीरे चलने वाली गाड़ियाँ प्रायः देर से पहुँचती हैं।
(B) विशेषण पदबंध
(2) मुझे पौधे पर लगा लाल गुलाब बहुत पसंद है।
(A) संज्ञा पदबंध
(3) आसमान में उड़ते पंछी सभी को अच्छे लगते हैं।
(A) संज्ञा पदबंध
(4) सीता, बिना किसी स्वार्थ के भगवान् राम के साथ वन चली गई।
(D)क्रिया विशेषण पदबंध
(5) तेज़ हवा चलने के कारण पेड़ों से पतियाँ गिरने लगी।
(D)क्रिया पदबंध
प्रश्न 4 निर्देशानुसार रचना के आधार पर वाक्य भेद पर आधारित पांच बहुविकल्पीय प्रश्नों में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए– (1X4=4) (1) यदि परिश्रम करोगे, तो उत्तीर्ण हो जाओगे । वाक्य – रचना की दृष्टि से है-
(A) मिश्र वाक्य
(2) निम्नलिखित में संयुक्त वाक्य है –
(C) वह बाज़ार गया और आम खरीदा
(3) निम्नलिखित में मिश्र वाक्य है –
(A) जैसे ही अँगीठी सुलगाई वैसे ही उस पर चायदानी रखी
(4) सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलने को क्या कहते हैं ?
(D) वाक्य रूपान्तरण
(5) ‘हम धनवान सुखी नहीं हैं’ का संयुक्त वाक्य बनेगा –
(C) हम धनवान हैं किन्तु सुखी नहीं हैं
प्रश्न 5 निर्देशानुसार समास पर आधारित पाँच बहुविकल्पीय प्रश्नों में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए – (1X4=4)
(1) ‘सुंदर है जो वन’ – का समस्त पद है –
(C) सुंदरवन
(2) निम्नलिखित में से गलत विकल्प चुनिए-
(C) अधपका – अध और पका
(3) ‘शिवालय’ – शब्द में कौन सा समास है ?
(C) तत्पुरुष
(4) प्रजापति’ समस्त पद का विग्रह है –
(B) प्रजा का पति
(5) ‘गुल्ली-डंडा’ – शब्द में कौन सा समास है ?
(C) द्वंद्व
प्रश्न 6 निर्देशानुसार मुहावरे पर आधारित छह बहुविकल्पीय प्रश्नों में से लेकिन ही चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए- (1X4=4)
(1) शेखी मारना’ अर्थ के लिए उचित मुहावरा है –
(B) हेकड़ी जताना
(2) ‘आसमान पर चढ़ाना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) बहुत घमंड करना
(3) कुछ भी ख़रीदने से पहले उसे ………लेना चाहिए । उचित मुहावरे से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :-
(D) ठोक बजाकर देखना
(4) रोहन अपने माँ-बाप के लिए ‘अंधे की लाठी ’ है । रेखांकित मुहावरे का अर्थ बताइए-
(D) एकमात्र सहारा
(5) ‘अंधे के हाथ बटेर लगना‘ मुहावरे का अर्थ है-
(B) भाग्यवश अच्छी वस्तु प्राप्त होना
(6) मैंने गरीब की मदद की तो उसने कहा कि ……………….. बहुत होता है। उचित मुहावरे से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :-
(D) डूबते को तिनके का सहारा
प्रश्न 7 निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए- (1X5=5)
(1) सैनिको के लिये जश्न क्या है ?
(D) बलिदान, क़ुर्बानी
(2) ‘ज़िंदगी का मौत से गले मिलना’ का क्या भाव है ?
(C) आत्मबलिदान देना
(3) कवि अपने साथियों को क्या सलाह देता है?
(D) सिर पर कफ़न बाँधने की
(4) ‘साथियो’ संबोधन किसके लिए प्रयोग किया गया है?
(B) देशवासियों के लिए
(5) सैनिकों को किस बात की खुशी हो रही है ?
(A) उन्होने अपने देश की शान मे कोई दाग नही लगने दिया
प्रश्न 8 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए उचित विकल्प का चयन कीजिए – (1X2=2)
(1) किसको बचाने के लिए श्री कृष्ण ने नरसिंह का रूप धारण किया था ?
(क) भक्त प्रह्लाद
(2) मेखलाकार शब्द का क्या अर्थ है ?
(A) करघनी के समान गोल
प्रश्न 9 निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए- (1X5=5)
(1) सुभाष बाबू के जलूस का भार किस पर था ?
(C) पूर्णोदास पर
(2) पकड़े गए आदमियों मे कौन -कौन शामिल था?
(A) मुख्य कार्यकर्ता पूर्णोदास और सुभाष बाबू
(3) जब पुलिस ने लाठियाँ बरसाई तो स्त्रियाँ कहाँ चली गई ?
(A) मोन्यूमेंट की तरफ झंडा फहराने
(4) मारवाड़ी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने क्या किया?
(A) झंडा फहराने का समारोह मनाया
(5) लोगों को क्या आशा होने लगी थी?
(B) शायद पुलिस अपना रंग ना दिखलावे
प्रश्न 10 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए उचित विकल्प का चयन कीजिए – (1X2=2)
(1) बड़े भाई साहब तालीम जैसे महत्त्व के मामले में जल्दबाज़ी से काम लेना क्यों नहीं पसंद करते थे ?
(C) तालीम के भवन की बुनियाद खूब मज़बूत डालना चाहते थे।
(2) आस-पास के लोग तताँरा को क्यों आमंत्रित करते थे?
(A) उसके आत्मीय स्वभाव के कारण
20,121 total views, 49 views today