Class 7 Hindi Chapter 1 Question Answer माँ, कह एक कहानी
1 min read
Extra Prashnottar
माँ कह एक कहानी
अतिरिक्त प्रश्नोत्तर
You May Like – video – हिंदी के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
प्रश्न 1.-‘बेटा समझ लिया क्या तूने, मुझको अपनी नानी ?’ माँ ने राहुल से ऐसा क्यों कहा?
उत्तर- राहुल जब अपनी माँ से कहानी सुनाने की हठ करता है तो माँ उसे ऐसा इसलिए कहती हैं क्योंकि कहानी अक्सर नानी ही सुनाती हैं।
प्रश्न 2.- माँ पुत्र को ‘हठी’ क्यों कहती हैं?
उत्तर – पुत्र माँ से कहानी सुनाने के लिए हठ कर रहा था इसलिए माँ पुत्र को ‘हठी’ कहती हैं ।
प्रश्न 3.- उपवन में किस समय, कौन भ्रमण कर रहा था ?
उत्तर – उपवन में प्रात:काल राहुल के पिता सिद्धार्थ भ्रमण कर रहे थे।
प्रश्न 4. – बाग का दृश्य कैसा था ?
उत्तर- बाग में सुगंधित हवा बह रही थी। रंग-बिरंगे फूल खिले थे जिन पर ओस बिंदु झिलमिला रहे थे। सुंदर सरोवर भी था जिसमें पानी लहरा रहा था।
प्रश्न 5.- ‘वर्ण-वर्ण के फूल खिले थे’- पंक्ति का अर्थ बताइए ।
उत्तर – बगीचे में रंग-बिरंगे फूलों की कई प्रजातियाँ थीं।
प्रश्न 6.- “हाँ, हाँ, यही कहानी” – यह कौन कहता है और क्यों?
उत्तर – यह राहुल कहता है क्योंकि उसे कहानी रोचक लग रही है और वह यह जानना चाहता है कि कहानी में आगे क्या हुआ ।
प्रश्न 7. – कवि ने उपर्युक्त पंक्तियों में सहृदय किसे कहा है और निर्दय किसे ?
उत्तर – कवि ने सहृदय सिद्धार्थ को और निर्दय आखेटक को कहा है।
प्रश्न 8.- आखेटक और रक्षक के बीच में क्या हुआ ?
उत्तर – आखेटक और रक्षक के बीच में घायल पक्षी को लेकर तर्क-वितर्क हुए।
प्रश्न 9.- बात आगे क्यों बढ़ी और कहाँ तक गई ?
उत्तर – बात आगे इसलिए बढ़ी क्योंकि दोनों अपनी बात पर अड़े हुए थे और स्वयं को सही बता रहे थे । सिद्धार्थ पक्षी की रक्षा करने के पक्ष में थे किंतु आखेटक ने ठान लिया कि वह पक्षी को लेकर ही
प्रश्न 10.- अन्य लोगों को इस घटना के विषय में कैसे पता चला?
उत्तर – विवाद जब न्यायालय तक जा पहुँचा तो सार्वजनिक हो गया और सभी ने सुना, जाना और समझा। इस प्रकार अन्य लोगों को इस घटना के विषय में पता चला।
प्रश्न 11.- ‘उभय आग्रही थे स्वविषय में’ का क्या अर्थ है ?
उत्तर – इसका अर्थ है कि दोनों ही स्वयं को सही बताते हुए अपनी-अपनी बात पर अड़े हुए थे। दोनों घायल पक्षी पर अपना अधिकार जता रहे थे।
प्रश्न 12.- कहानी सुनाकर माँ ने राहुल से क्या प्रश्न किया ?
उत्तर – कहानी सुनाकर माँ ने राहुल से प्रश्न किया- “राहुल अब तुम इसका निर्णय करो और बताओ कि न्याय किसके पक्ष में होना चाहिए?
प्रश्न 13. – माँ राहुल का निर्णय क्यों जानना चाहती थीं?
उत्तर – माँ राहुल का निर्णय इसलिए जानना चाहती थीं ताकि उन्हें यह पता चल सके कि राहुल ने कहानी को कितना समझा ।
प्रश्न 14. – राहुल ने माँ के प्रश्न का क्या उत्तर दिया ?
उत्तर – राहुल ने कहा कि यदि कोई किसी निरपराधी को मारेगा तो कोई तो उसे बचाएगा। मारने वाले से ज्यादा बचाने वाले का हक होना चाहिए। न्याय भी तो दया का दानी है, वह भी बचाने वाले का ही पक्ष लेगा।
प्रश्न 15.- राहुल के उत्तर से उसके स्वभाव के बारे में क्या पता चलता है?
उत्तर – राहुल के उत्तर से उसके स्वभाव के बारे में यह पता चलता है कि वह जीवों से प्रेम करने वाला, संवेदनशील और दयालु स्वभाव का बालक है।
प्रश्न 16.- इस कविता से सिद्धार्थ की किस विशेषता का पता चलता है?
उत्तर – इस कविता से पता चलता है कि सिद्धार्थ बचपन से ही दयालु प्रवृत्ति के थे। वे अहिंसा के पक्षधर थे। किसी भी प्राणी का दुख उनके लिए असह्य था।
You May Like – Class 7, हिंदी ,मल्हार, M.C.Q.,(एम सी क्यू) , माँ, कह एक कहानी’बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 17.-वाटिका के सौंदर्य का वर्णन कीजिए।
उत्तर:उपवन में सुगंधित हवा चल रही थी। वहाँ रंग-बिरंगे फूल खिले थे जिन पर ओस के छोटे-छोटे बिंदु झिलमिला रहे थे और पक्षी कल-कल की ध्वनि कर रहे थे। साथ ही सरोवर में पानी लहरा रहा था।
प्रश्न 18.-राजा के न्याय का समर्थन राहुल ने किस प्रकार किया?
उत्तर:राहुल ने राजा के न्याय का समर्थन करते हुए कहा कि यदि कोई किसी निरपराधी को मारे तो कोई तो उसे बचाएगा। मारने वाले से ज्यादा बचाने वाले का हक होना चाहिए। न्याय भी तो दया का दानी है, वह भी बचाने वाले का ही पक्ष लेगा।
प्रश्न 19.-‘माँ, कह एक कहानी’ पाठ से हमें क्या शिक्षा मिलती है?
उत्तर:‘माँ, कह एक कहानी’ पाठ से हमें शिक्षा मिलती है कि हमें सभी जीवों पर दया करनी चाहिए। मारने वाले से बचाने वाले का अधिकार अधिक है।
प्रश्न 20.- माँ ने पुत्र को सुलाने के लिए इसी कहानी का चुनाव क्यों किया?
उत्तर – माँ, पुत्र की संरक्षिका हैं। वे प्रत्येक दृष्टि से अपने बच्चे को विकसित और संस्कारित करना चाहती हैं। नित्य प्रति की दिनचर्या में, अनौपचारिक रूप से बातों-बातों में, खेल – खेल में कहानी-कविताओं के द्वारा बच्चों को गुण- संस्कार दिए जा सकते हैं, वे किसी पुस्तक के द्वारा या किसी विद्यालय के द्वारा नहीं दिए जा सकते। इसके अतिरिक्त अपने कुल, परिवार, पिता द्वारा किए गए कार्यों से बालक को परिचित कराना भी एक माँ का ही दायित्व है।
इसी कारण प्रेम, दया, करुणा, न्याय, निष्पक्षता से पूर्ण इस कहानी का चुनाव माँ ने पुत्र को सुनाने के लिए किया ।
प्रश्न 21.-हमें पशु-पक्षियों पर दया क्यों करनी चाहिए?
उत्तर- इस संसार में सभी जीवों को जीने का अधिकार है। जीवों पर दया करने से प्रकृति का संतुलन बना रहता है और पर्यावरण को लाभ होता है। इस संसार के लिए जितने आवश्यक मनुष्य, पेड़, पौधे, नदी, तालाब, पर्वत, जंगल आदि प्राकृतिक उपादान हैं, उतने ही आवश्यक पशु- – पक्षी भी हैं। इसके अतिरक्ति जीवों पर दया करना मानवता और करुणा का प्रतीक है। हमें इस संसार में रहने के लिए मानवीय गुणों को अपनाना भी आवश्यक है। इससे हमारा नैतिक, आध्यात्मिक तथा चरित्र का विकास होता है। जीवों के प्रति सहानुभूति रखना, क्रूरता को रोकना, उन्हें संरक्षण देना मानव होने का परिचायक है।
प्रश्न 22 – सिद्धार्थ हंस को दे देते तो कोई विवाद न होता किंतु उन्होंने ऐसा नहीं किया, क्यों?
उत्तर – सिद्धार्थ के मन में हंस के प्रति दया और करुणा का भाव था। वे उसकी रक्षा करना चाहते थे। सिद्धार्थ अहिंसा पर विश्वास करते थे और वे किसी भी जीव को तड़पता हुआ नहीं देख सकते थे। सिद्धार्थ के लिए यह ज़रूरी था कि वे न्याय के पक्ष में रहकर अपनी बात कहें इसलिए उन्होंने विवाद की परवाह न करते हुए न्याय के लिए संघर्ष किया और पक्षी की रक्षा की। हंस को दे देने पर निश्चय ही विवाद से बचा जा सकता था लेकिन मानवीय दृष्टि से न्याय की रक्षा न हो पाती इसलिए सिद्धार्थ ने हंस को नहीं दिया।
690 total views, 94 views today